तमिलनाडु विधानसभा का सत्र 8 जनवरी से
चेन्नई, 28 दिसम्बर (आईएएनएस)| तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने गुरुवार को राज्य विधानसभा का सत्र 8 जनवरी से बुलाया है। सत्र की शुरुआत पुरोहित के अभिभाषण से होगी, जिसे विधानसभा की कार्य मंत्रणा समिति द्वारा तय किया जाएगा।
एआईएडीएमके से दरकिनार किए गए नेता टी.टी.वी. दिनाकरन साल 2018 के पहले सत्र में नजर आएंगे। दिनाकरन विधानसभा में निर्दलीय सदस्य के तौर पर पहुंचे हैं।
दिनाकरन ने निर्दलीय सदस्य के रूप में 21 दिसम्बर को हुए आर.के.नगर सीट उपचुनाव में जीत दर्ज की है। इस उप चुनाव में एआईएडीएमके व डीएमके उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा।
इसके अतिरिक्त, विधानसभा अध्यक्ष पी.धनपाल द्वारा दिनाकरन में निष्ठा जताने वाले 18 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद यह पहला सत्र होगा।
एआईएडीएमके के 18 विधायकों द्वारा मुख्यमंत्री के. पलनीस्वामी को बदलने की मांग को लेकर राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपे जाने पर उन्हें अयोग्य करार दे दिया गया था।