राष्ट्रीय

भोपाल में अतिथि शिक्षकों व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

भोपाल, 28 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के शाहजहांनी पार्क में अतिथि शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने गुरुवार से दो दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू किया। इस धरने में प्रदेश भर के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। अतिथि शिक्षक के नेता शंभू चरण दुबे ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं का शोषण कर रही है, इनका वेतन इतना कम है कि उनके लिए जीवनयापन मुश्किल हो गया है।

दूबे के अनुसार, प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका शाहजहांनी पार्क में जमा हुए। वे यहां आज और कल शुक्रवार को भी धरना देंगे और उसके बाद अपनी आगे की रणनीति तैयर करेंगे।

दूबे ने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार लगातार इन वर्ग के कर्मचारियों का वषरें से शोषण कर रही है, इन्हें कम से कम इतना वेतन तो मिलना चाहिए जिससे इनका जीवनयापन बेहतर तरीके से हो सके। दो दिनों में यह तय किया जाएगा कि कैसे आंदोलन को आगे बढ़ाया जाए और सरकार को मजबूर किया जाए कि वह उनकी मांगों को माने।

इस धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेने आए अतिथि शिक्षकों का कहना है कि उन्हें अपनी सेवाएं देते कई वर्ष हो गए हैं और मानदेय में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्हें ठेका मजदूर की तरह साल में 10 माह के लिए पदस्थ किया जाता है और उसके बाद दो माह के लिए बाहर कर दिया जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close