अन्तर्राष्ट्रीय
1000 या 2000 नहीं, 284 अरब डॉलर का आया बिजली का बिल
वाशिंगटन| अमेरिका के पेनसिलवानिया में एक महिला को बिजली वितरण विभाग ने दिसम्बर महीने में 284 अरब डॉलर का बिल भेजकर हैरतजदा कर दिया।
मेरी होरोमैंस्की ने पिछले महीने के अपने बिजली बिल को ऑनलाइन चेक किया तो पाया कि पावर कंपनी का उसके ऊपर 284 अरब डॉलर बकाया है। जाहिर सी बात है कि बिल की यह राशि गलत थी।
उन्होंने एरी टाइम्स न्यूज को मंगलवार को बताया, “हमने क्रिसमस लाइट लगाई थी और इस बात से हैरान थी कि क्या हमने उसे कुछ गलत तो नहीं लगा दिया। मेरी तो आंखे फटकर बाहर आ गई थीं।”
बिजली प्रदाता पेनेलेक ने बाद में बताया कि बिल की सही राशि महज 284.46 डॉलर है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी को नहीं मालूम कि चूक कैसे हो गई।