पीएम मोदी—राहुल गांधी एक साथ करेंगे आसमान की सैर, वजह है कुछ खास
नई दिल्ली। राजनीति में तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आप सभी ने अधिकतर आमने-सामने ही देखा होगा, और एक दूसरे पर हमलावर होते रहते हैं। मगर इस बार दोनों एक साथ होंगे और माहौल भी बिल्कुल अलग होगा। बता दें के दोनों एक साथ आसमान में उड़ान भरते नजर आएंगे। मगर किसी विमान में नहीं, बल्कि हवा में लहराती-बलखाती पतंगों के साथ और मौका होगा गुजरात के अंतरराष्ट्रीय पतंग फेस्टिवल का।
अब तो शायद आप समझ ही गये होंगे कि पूरा माजरा क्या हैं। दरअसल हमेशा की तरह इस बार भी गुजरात में इस फेस्टिवल को लेकर उत्साह का माहौल है। कई तरह के पतंगों से पूरे बाजार पटे पड़े हैं और इन्हीं पतंगों में ऐसे पतंग भी हैं, जिन पर प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी के चित्र एक साथ बने हुए हैं।
इस तरह के पतंग इस बार सबसे ज्यादा लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगे। पीएम मोदी तो गुजरातवासियों के दिलों में बसते हैं, कई ऐसी पतंगे हैं जिनमें देशभक्ति की भावनाओं को दर्शाती हुईं उनकी तस्वीरें हैं। वहीं भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाती हुईं पतंगें भी हैं, जैसे कि एक पतंग पर प्रधानमंत्री की तस्वीर के साथ लिखा है मोदीजी की बुलेट ट्रेन।
वैसे अगर देखा जाए तो कुछ कारोबारियों का कहना है कि जीएसटी के कारण बिक्री पर काफी प्रभाव पड़ा है, वहीं अन्य को अच्छा कारोबार होने की उम्मीद है। आपको एक बात और बता दें कि काफी जद्दोजहद के बाद बड़ी मुश्किल से गुजरात में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन चुकी है। लगातार छठी बार बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है।