Uncategorized

चक्रवात ओखी : 661 मछुआरे अभी भी लापता

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्र सरकार के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, चक्रवात ओखी की वजह से कुल 661 मछुआरे अभी भी लापता हैं।

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को संसद में यह जानकारी दी।

लोकसभा में एक लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि केरल व तमिलनाडु के तटवर्ती जिलों में 30 नवंबर को आए ओखी चक्रवात की वजह से तमिलनाडु से 400 व केरल से 261 मछुआरे लापता हैं।

भारतीय नौसेना द्वारा किए गए राहत अभियान में भारतीय तटरक्षकों व वायु सेना ने 821 मछुआरों को बचाया।

व्यापारिक जहाजों व ट्रॉलर्स सहित दूसरी एजेंसियों ने 24 लोगों को बचाया।

तमिलनाडु से 453 व केरल से 362 व लक्षद्वीप व मिनकॉय द्वीप समूह से 30 मछुआरों को बचाया गया है।

सीतारमण ने कहा कि व्यापारिक जहाजों व मछली पकड़ने वाली नावों या संकटग्रस्त मछुआरों को चक्रवात वाले इलाके से गुजरने को लेकर इंटरनेशनल सेफ्टी नेट के जरिए सलाह जारी की गई थी।

तट के निकट संचालित हो रही सिंथेटिक अपरचर रडार (एसएआर) इकाइयों से बेहतर एसएआर समन्वय के लिए कोस्टल सर्विलांस नेटवर्क (सीएसएन) का इस्तेमाल संचार के लिए किया गया।

मंत्री ने कहा कि भारतीय नौसेना व भारतीय तटरक्षक केरल, तमिलनाडु व लक्षद्वीप व मिनिकॉय द्वीप की सरकारों से खोज व बचाव अभियान के संचालन के लिए लगातार संपर्क बनाए हुए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close