2017 में 92 सैनिकों ने आत्महत्या की
नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| तीन सशस्त्र सेनाओं के कुल 92 कर्मियों ने 2017 में आत्महत्या की है। इसमें सबसे ज्यादा थलसेना कर्मी रहे हैं।
संसद में बुधवार को यह जानकारी दी गई।
रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि आंकड़ों के अनुसार भारतीय सेना में दो अधिकारी, 67 जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) व दूसरी रैंक (ओआर) के कर्मियों ने आत्महत्या की। जेसीओ व ओआर के आत्महत्या करने वालों की संख्या 2016 में 100, 2015 में 77 व 2014 में 82 रही।
सेना के अधिकारियों में 2016 में चार, 2015 में एक व 2014 में दो ने आत्महत्या की।
तीनों सेवाओं में नौसेना में सबसे कम आत्महत्या दर रही। नौसेना में 2014 व 2015 में किसी अधिकारी ने आत्महत्या नहीं की जबकि 2016 में एक व 2017 में एक अधिकारी ने आत्महत्या की। नाविकों में इस साल चार ने, 2016 में पांच, 2015 में तीन, व 2014 में चार ने आत्महत्या की।
वायुसेना में 2016 में तीन अधिकारियों व 2014 में दो ने आत्महत्या की।
विमान चालकों में इस साल 18 ने, 2016 में 16 ने, 2015 में 14 व 2014 में 19 ने आत्महत्या की।
भामरे ने कहा कि आत्महत्या के कारणों में ‘पारिवारिक मुद्दे, घरेलू समस्याएं, वैवाहिक असंतोष व निजी मुद्दे’ शामिल हैं।