दिग्विजय की नर्मदा परिक्रमा में शामिल होंगे शंकराचार्य दिव्यानंद
इंदौर, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपनी पत्नी अमृता राय सिंह के साथ नर्मदा नदी की परिक्रमा कर रहे हैं। उनकी इस परिक्रमा में पांच जनवरी को भानपुरा पीठ के शंकराचार्य दिव्यानंद भी हिस्सा लेंगे। पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया ने बुधवार को आईएएनएस को बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सिंह की नर्मदा परिक्रमा 30 सितंबर को शुरू हुई थी। यह यात्रा निरंतर जारी है। भानपुरा पीठ के शंकराचार्य दिव्यानंद पांच जनवरी को परानिया (बड़वाह) खरगोन पहुंच कर नर्मदा परिक्रमा मे भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि दिग्विजय अपनी पत्नी अमृता के साथ नर्मदा परिक्रमा कर रहे हैं और अब तक लगभग डेढ़ हजार किलोमीटर का रास्ता तय कर चुके हैं। यह परिक्रमा लगभग 3300 किलोमीटर की है। इस यात्रा को विभिन्न धर्मगुरुओं का समर्थन मिल चुका है।
सोजतिया के मुताबिक, शंकराचार्य इस परिक्रमा में शामिल होकर दिग्विजय सिंह एवं उनकी पत्नी तथा सभी परिक्रमा करने वालों को आशीर्वाद देने के पश्चात प्रवचन भी देंगे। वह पांच जनवरी को सुबह 10 बजे उज्जैन से प्रस्थान कर 12.30 बजे परानिया (बड़वाह) खरगोन पहुचेंगे।