अर्जेटीना के कोच साम्पोली ने पुलिसकर्मी से दुर्व्यवहार के लिए मांगी माफी
ब्यूनस आयर्स, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| अर्जेटीना फुटबाल टीम के मुख्य कोच जॉर्ज साम्पोली ने पुलिस के साथ विवाद में माफी मांगी है। साम्पोली ने एक पुलिस अधिकारी पर उसके वेतन को लेकर टिप्पणी की थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सोशल मीडिया पर नजर आए एक वीडियो में दिख रहा है कि साम्पोली एक पुलिस अधिकारी से बहस करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनकी कार को रोका गया था। साम्पोली की कार में चार से अधिक लोग बैठे हुए थे, जो मान्य नहीं है।
कार से बाहर निकलने के बाद साम्पोली ने पुलिस अधिकारी पर चिल्लाना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा, तुम मेरा रास्ता रोक रहे हो और पैदल चलने पर मजबूर कर रहे हो। तुम, जो एक माह में पांच डॉलर कमाते हो।
अर्जेटीना फुटबाल संघ की वेबसाइट पर जारी एक बयान में साम्पोली ने कहा, जो कुछ भी हुआ, उसके लिए मुझे खेद है। चर्चा के दौरान मुझे गुस्सा आया और मैंने गलत किया। कुछ ऐसे शब्द बोले गए, जो गलत थे और जिनमें खुद मेरा विश्वास नहीं है।
साम्पोली ने कहा, वेतन एक इनसान की क्षमताओं और मूल्य को नहीं दर्शाता। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।
अर्जेटीना फुटबाल टीम के 57 वर्षीय कोच ने यह भी कहा है कि वह अधिकारी से मिलकर उनसे माफी मांगना चाहते हैं।