पाकिस्तानी मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार : रिजीजू
नई दिल्ली, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने बुधवार को कुलभूषण जाधव से मिलने गईं उनकी मां और पत्नी के साथ पाकिस्तानी मीडिया के बर्ताव को ‘बहुत गैर जिम्मेदाराना’ बताया। रिजीजू ने संसद भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा, पाकिस्तान की मीडिया बहुत गैर जिम्मेदार है, वह भारतीय मीडिया की तरह जिम्मेदार नहीं है।
उन्होंने जाधव के परिवार के साथ किए गए बर्ताव पर विदेश मंत्रालय द्वारा कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया।
विदेश मंत्रालय ने कहा था कि पाकिस्तान के पत्रकारों ने जाधव की मां अवंती और पत्नी चेतनकुल के साथ सोमवार को विदेश कार्यालय के बाहर बुरा बर्ताव किया, जिसके एक दिन बाद रिजीजू का यह बयान आया है।
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि कई बार पाकिस्तानी मीडिया को परिवार के सदस्यों के पास जाने की अनुमति दी गई और उन्होंने परिवार को परेशान किया एवं जाधव के खिलाफ झूठे आरोप लगाए।
बयान में कहा गया, यह घटना एक स्पष्ट समझौते के बावजूद हुई। समझौते के अनुसार मीडिया को परिवार के पास तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जानी थी।