बिहार में धुंधभरी सुबह
पटना, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में बुधवार सुबह कोहरा छाया रहा, हालांकि दिन चढ़ने के बाद हल्की धूप निकलने की संभावना है। इस बीच चल रही पछुआ हवा के कारण कनकनी भी बढ़ी हुई है।
बिहार के गया में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस, पटना का 11.6 डिग्री, भागलपुर का 9.0 डिग्री और पूर्णिया का 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ रहने और कुछ क्षेत्रों में हल्के बादल छाने के आसार जताए हैं। इस दौरान ठंडी हवा चलने तथा तापमान में मामूली गिरावट की संभावना जताई गई है।
विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापामन में अंतर कम रहने के कारण लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है।
पटना का बुधवार का अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं। मंगलवार को पटना का अधिकतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।