अन्तर्राष्ट्रीय
म्यांमार ने उत्तरी राखिने में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई
यांगून, 27 दिसंबर (आईएएनएस)| म्यांमार ने सुरक्षा एवं स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उत्तरी राखिने में कर्फ्यू की अवधि और दो महीने बढ़ा दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मॉंगतॉ जिला प्रशासन के हवाले से बताया कि यह आदेश सोमवार से प्रभावी हो गया है। इसके तहत पांच से अधिक व्यक्तियों के एक-साथ इकट्ठा होने पर प्रतिबंध रहेगा और साथ ही शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक बाहर जाने पर भी प्रतिबंध है।
अराकन रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (एआरएसए) चरमपंथियों द्वारा 25 अगस्त को मॉगतॉ में पुलिस चौकियों पर हमले के तुरंत बाद यह आदेश जारी किया गया।