राष्ट्रीय

जाधव मामले में पाकिस्तान फिर बेनकाब : विष्णुदत्त

भोपाल, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि भारतीय जलसेना (नेवी) के सेवानिवृत्त अधिकारी कुलभूषण जाधव को उनके परिजनों से मुलाकात कराने का पाकिस्तान का ढोंग एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया है। शर्मा ने मंगलवार को एक बयान जारी कर कहा कि जाधव को अकारण पाकिस्तानी जेल में निरुद्ध कर उन पर जासूसी का आरोप लगाए जाने से पाकिस्तान पहले ही दुनिया के सामने बेनकाब हो चुका है। विश्व जनमत के दबाव में जब उसे जाधव को परिवारजन से मिलने की अनुमति देने को विवश होना पड़ा, तो फिर उसका असली चेहरा सामने आ गया।

शर्मा ने आगे कहा कि पाकिस्तान ने मानवता का राग अलापते हुए कांच की दीवार खड़ी कर कुलभूषण जाधव और उनकी मां व पत्नी के दीदार कराए। न मां अपने कलेजे के टुकड़े के सिर पर हाथ रख पाई और न बेटा मां के चरण स्पर्श कर पाया। मुंह से जो कुछ अल्फाज निकले, वे भी आमने-सामने नहीं हुआ। पाकिस्तान के इस सारे प्रायोजित नाटक का ढोंग दुनिया के सामने आ गया है।

उन्होंने सवाल उठाया है कि आखिर क्या वजह थी कि सारी माननीय संवेदनाएं कांच के पिंजरे में कैद कर दी गईं। सीधे तौर पर मुलाकात क्यों नहीं कराई गई? कुलभूषण जाधव पर फौजी अदालत में मुकदमा चलाया गया है। भारत की पहल पर मामला अंतर्राष्ट्रीय अदालत में पहुंचा और पाकिस्तान पर दुनिया का दबाव है।

शर्मा ने कहा कि इसी का नतीजा है कि पाकिस्तान को इंसानियत का मुखौटा लगाकर यह स्वांग रचना पड़ा है, जिससे दुनिया जान सके कि जाधव पर पाकिस्तान ने जुल्मो-सितम नहीं किया है। इस प्रायोजित मुलाकात में पाकिस्तान का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close