आईआईएफएल मुंबई शतरंज टूर्नामेंट 30 दिसम्बर से
मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| आईआईएफएल वेल्थ मुंबई अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट का तीसरा संस्करण 30 दिसम्बर से सात जनवरी 2018 के बीच यहां के माउंट लिटेरा स्कूल इंटरनेशनल (एमएलएसआई) में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट को भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) और अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) से मान्यता प्राप्त है। इस टूर्नामेंट में दो प्रतियोगिता खेली जाएगी जिसमें 25 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
इस टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अलावा अंडर-13 मुंबई जूनियर मीट भी खेली जाएगी। एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई।
जूनियर टूर्नामेंट ने हिस्सा लेने वाले बच्चों और अभिभावकों में इसे लेकर काफी उत्साह है। पिछले संस्करण की अपेक्षा इस संस्करण में ज्यादा भागीदारी देखने को मिल रही है।
एमएलएसआई की एडवाइजर नव्यता गोयनका ने कहा, शतरंज एक शानदार खेल है, जो धैर्य, रणनीति और आलोचनात्मक सोच के गुण सिखाता है। हमारे स्कूल का शतरंज क्लब विद्यार्थियों में काफी लोकप्रिय है।
उन्होंने कहा, हम आईआईएफएल का शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने एमएलएसआई को इस टूर्नामेंट के लिए चुना।