अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप के वकील रूसी हस्तक्षेप की जांच को देंगे विराम

वाशिंगटन, 26 दिसंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी टीम अपनी इस भविष्यवाणी पर कायम है, जिसमें उसने कहा था कि वर्ष 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूप से रूसी हस्तक्षेप के मामले की जांच के मुख्य हिस्से को जल्द ही विराम दिया जाएगा। हिल पत्रिका की खबर के मुताबिक, ट्रंप के वकील जय सेकुलो ने द वॉल स्ट्रीट जर्नल को सोमवार को एक साक्षात्कार में इस बात की तसदीक करते हुए कहा कि ट्रंप के शामिल होने की जांच कर रहे विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की जांच शीघ्र ही खत्म हो जाएगी, हालांकि उन्होंने विशिष्ट तिथियों का उल्लेख नहीं किया है।

सेकुलो ने कहा, मैं उन्हें सामूहिक रूप से जानता हूं, वकीलों को जो इस इस मामले को जल्द ही समाप्त करने की ओर अग्रसर हैं।

मुलर टीम के एक प्रवक्ता ने रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार दिया है।

विशेषज्ञों ने कहा कि यह संभावना नहीं थी कि विशेष वकील अपनी जांच को किसी भी समय जल्दी ही समाप्त कर देंगे। जांच के दायरे को देखते हुए उन्हें रिपोर्ट व्हाइट हाउस के ऊपरी सदन को भेजनी चाहिए थी।

मुलर की टीम ने रूसी जांच के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिसमें हाल ही में ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लाइन शामिल किया गया था। फ्लाइन को फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने एक दिसंबर को दोषी ठहराया था।

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताहांत ट्रंप ने एफबीआई के शीर्ष दो अधिकारियों को ट्विटर पर फटकार लगाई थी। ये दो अधिकारी एफबीआई के उपनिदेशक एंड्रयू मैकाबे और पूर्व एफबीआई निदेशक जेम्स कोमे थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close