दिल्ली में पानी, सीवर शुल्क 20 फीसदी बढ़ा
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| दिल्ली जल बोर्ड ने मंगलवार को महीने में 20 हजार लीटर से ज्यादा पानी की खपत करने पर पानी और सीवर का शुल्क 20 फीसदी बढ़ा दिया है। सरकार के एक अधिकारी ने ट्वीट किया, लगातार तीसरे साल दिल्ली के घरों में महीने में 20 हजार लीटर तक पानी की खपत पर शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली जल बोर्ड ने एक बैठक में पानी और सीवर शुल्क में 20 फीसदी वृद्धि को मंजूरी दे दी है।
दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया ने एक ट्वीट में कहा, अभी भी प्रत्येक परिवार को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त है। और 20 हजार से ज्यादा पानी की खपत पर मात्र 28 रुपये बढ़ाए गए हैं। यह मात्र 85 पैसे प्रति दिन पड़ेगा।
सरकार की शून्य बिल योजना के तहत एक महीने में 20 हजार लीटर पानी की खपत करने पर घर के मालिकों को पानी का बिल नहीं अदा करना होता है।