बिहार : गंगा में नाव पलटने से 3 की मौत, 3 लापता
खगड़िया, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में मंगलवार को गंगा नदी में यात्रियों से भरी एक नाव के पलट जाने से दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन अन्य लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार, सिराजपुर, टेमथा शर्मा टोला व जानकी चक गांव से करीब 15 से 16 लोग एक नाव में सवार होकर गंगा नदी को पार कर दियारा के लिए निकले थे। इसी बीच नदी के बीच में नाव लड़खड़ाने लगी और डूब गई।
परबत्ता के थाना प्रभारी गुंजन कुमार ने आईएएनएस को बताया कि नाव पर सवार सात लोग तो किसी तरह तैरकर नदी से बाहर निकल गए लेकिन शेष लोगों का पता नहीं चल सका।
ग्रामीणों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि अब तक तीन शवों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है जबकि तीन लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक नाव छोटी थी और क्षमता से ज्यादा यात्रियों का भार न सह सकी और बीच नदी में असंतुलित होकर पलट गई।