अन्तर्राष्ट्रीय

रूस : नवलनी की उम्मीदवारी रद्द

मॉस्को, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| रूस के केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को विपक्षी नेता अलेक्सी नवलनी की उम्मीदवारी रद्द कर दी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, आयोग के 15 में से 12 सदस्यों ने मार्च 2018 में प्रस्तावित राष्ट्रपति चुनाव में व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ खड़े होने वाले अलेक्सी नवलनी की उम्मीदवारी के खिलाफ वोट किया।

भ्रष्टाचार विरोधी प्रोग्रेस पार्टी के नेता नवलनी ने कहा कि वह इस निर्णय के खिलाफ रूस के संवैधानिक अदालत में अपील करेंगे, हालांकि उन्हें पता है कि अदालत भी उसी व्यवस्था का हिस्सा है।

पुतिन के प्रमुख आलोचक नवलनी को रूसी अधिकारियों द्वारा कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारियों ने उनपर गबन और धोखाधड़ी के कई आरोप लगाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें 2013 और 2014 में दोषी ठहराया गया था। हालांकि, बाद में कारावास की सजा को निलंबित कर दिया गया।

आपराधिक रिकॉर्ड के कारण निर्वाचन आयोग ने नवलनी का आवेदन रद्द करने का निर्णय लिया है। आयोग ने इस पर वाद-विवाद किया कि दोषी ठहराए जाने के बाद उन्होंने अपना मताधिकार खो दिया है।

नवलनी के हजारों समर्थकों ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए रविवार को रूस के कई शहरों में सड़कों पर प्रदर्शन किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close