अपने भविष्य का फैसला नहीं कर पा रहे लुगानो
रियो डी जनेरियो, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| उरुग्वे फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डिएगो लुगानो ने कहा कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर अभी फैसला करना है। लुगानो इस कश्मकश में फंसे हुए हैं कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर को जारी रखें या अपने पूर्व क्लब साओ पाउलो के स्टॉफ से जुड़ जाएं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 37 वर्षीय खिलाड़ी ने साओ पाउलो के लिए अंतिम मैच इस माह की शुरुआत में खेला था और इसके तुरंत बाद उन्होंने क्लब के स्टॉफ में शामिल होने का प्रस्ताव मिल गया था।
लुगानो ने भविष्य में कोच बनने या किसी खिलाड़ी के एजेंट बनने की आशंकाओं से साफ इनकार किया है।
उरुग्वे के समाचार पत्र ‘एल ऑब्जरवेडर’ को दिए बयान में लुगानो ने कहा, मैं साओ पाउलो के प्रस्ताव को स्वीकार करने के बेहद करीब हूं। हालांकि, मैं इसके लिए तैयार हूं कि नहीं। इसे लेकर आश्वस्त नहीं हूं। मुझ पर कई उम्मीदें हैं और मैं शुरू से शुरुआत करूगां।
लुगानो ने कहा, मेरे पास हालांकि, कई विकल्प हैं। मैं अपने परिवार के बिजनेस को संभाल सकता हूं या खेलना जारी रख सकता हूं। मैं यह फैसला किस्मत पर छोड़ता हूं, क्योंकि मुझे नहीं पता कि क्या फैसला लेना है?