जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़ में जैश कमांडर ढेर
श्रीनगर, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)| दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) संगठन का एक शीर्ष कमांडर मारा गया।
पुलिस ने कहा कि सम्बूरा गांव में मारे गए आतंकवादी की पहचान हो गई है। मृतक आतंकवादी की पहचान मूर मोहम्मद तांत्रे उर्फ नूर त्राली के रूप में हुई है जो जैश कमांडर है। वह त्राल इलाके का रहने वाला है।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि नूर एक अक्टूबर को श्रीनगर हवाईअड्डे के पास स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर पर आतंकवादी हमले का जिम्मेदार रहा है।
इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस.पी वैद ने कहा कि सोमवार देर रात सम्बूरा गांव को घेरने के बाद वहां छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।
पुलिस प्रमुख ने कहा, इस इलाके में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने के बाद अभियान चलाया गया।