राष्ट्रीय

मणिपुर पेयजल की सिर्फ 40 फीसदी जरूरत पूरा करने में सक्षम : मुख्यमंत्री

इंफाल, 25 दिसम्बर (आईएएनएस)| मणिपुर के मुख्यमंत्री एन.बीरेन सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य अपने लोगों के लिए पेयजल की करीब 40 फीसदी जरूरत पूरा करने में सक्षम है। उन्होंने अपने मंत्रियों से जन कल्याण के लिए कार्य में जुटने की नसीहत दी।

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्म दिवस कार्यक्रम में बोल रहे थे। वाजपेयी का जन्म दिवस सुशासन दिवस के रूप में देश भर में मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, हम राजनीति में खुद के फायदे के लिए नहीं, जन कल्याण के लिए आए हैं। हमें जन कल्याण कार्यो के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अनुसरण करना चाहिए।

नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (इसाक-मुइवाह) व केंद्र के बीच हस्ताक्षर किए गए बेमेल समझौते पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा नेता मणिपुर से दिल्ली गए नागरिक समाज संगठन के नेताओं को इस मुद्दे पर केंद्रीय नेताओं से मिलने में सहयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, केंद्रीय नेताओं ने बार-बार यह साफ किया है कि समझौते में असम, अरुणाचल प्रदेश व मणिपुर के क्षेत्रों के साथ समझौता नहीं होगा और अंतिम समझौते पर हस्ताक्षर से पहले सभी हितधारकों से सलाह किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close