Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

सलमान ने किया तेल मंत्री को बर्खास्त

shah-salman_572f138067753एजेंसी/ बाजार से हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि सऊदी अरब के शाह सलमान के द्वारा देश के वरिष्ठ तेल मंत्री अली अल नईम को बर्खास्त कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह सरकार में हुए बदलाव का एक अहम हिस्सा है. जानकारी में ही यह भी बता दे कि इस पद पर अली अल नईम पिछले 20 सालो से बने हुए थे. अब यहाँ उनकी जगह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ख़ालिद अल फ़लाह ने ली है.

गौरतलब है कि अप्रैल माह के दौरान ही तेल निर्यात करने वाले दुनिया के सबसे बड़े देश सऊदी अरब के द्वारा आर्थिक सुधारों की घोषणा की गई थी. इसके अंतर्गत ही यह बात भी सामने आई कि पिछले वर्ष में सऊदी अरब को अपने राजस्व का क़रीब 70 फीसदी हिस्सा आयल सेक्टर से ही मिला था.

लेकिन अब तेल की कम होती कीमतें समस्या पैदा कर रही है. एक शाही फ़रमान से यह पता चला है कि हाल ही में हुए परिवर्तनों के माध्यम से कई मंत्रालयों का आपस में विलय कर दिया गया है. जबकि साथ ही यह भी सुनने में आया है कि पानी और बिजली जैसे मंत्रालयों को अलग कर दिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close