खेल

रनों की सुनामी, पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने 26 गेंदों पर जड़ा शतक

इस्लामाबाद। कहते हैं क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल हैं इसमें कुछ भी संभव है। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम बल्लेबाज बाबर आजम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है जिसके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बाबर आजम ने मात्र 26 गेंदों पर शतक लगाकर नया इतिहास रच दिया है। आजम ने ये शतक टी10 क्रिकेट में लगाया है।

बाबर आजम ने फैसलाबाद में शाहिद अफरीदी फाउंडेशन द्वारा आयोजित टी10 चैरिटी मैच में यह कारनामा किया। बाबर आजम ने अपनी शतकीय पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए। यानी आजम ने 94 रन चौके-छक्कों से ही बनाए। महज 6 रन सिंगल-डबल के तौर पर लिए। पूरी पारी के दौरान बाबर आजम का स्ट्राइक रेट 384.6 रहा।

इसी मैच में शोएब मलिक ने एक ओवर में 6 छक्के जड़े, इसके बावजूद उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी। शाहिद अफरीदी रेड टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 10 ओवरों में 201 रन बनाए। मलिक ने 20 गेंदों में 84 रन बनाए, इसमें उन्होंने बाबर आजम के एक ओवर में 6 छक्के जड़कर रिकॉर्ड बनाया। हालांकि बाबर सब पर भारी पड़े और अपनी शतकीय पारी से टीम को जीत दिला दी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close