राष्ट्रीय

राष्ट्रपति कोविंद हैदराबाद पहुंचे

हैदराबाद, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिवसीय अपने दक्षिण प्रवास के लिए रविवार को हैदराबाद पहुंचे। हाकिमपेट वायुसेना अड्डे पर उतरने के बाद वह सिकंदराबाद के बोलारुम के राष्ट्रपति निलयम पहुंचे।

तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्हन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, उनके कैबिनेट के सहयोगी व शीर्ष अधिकारियों ने कोविंद की अगवानी की।

अधिकारियों ने राष्ट्रपति के अस्थाई निवास के लिए व्यापक इंतजाम किया है, जिसके तहत राष्ट्रपति निलयम को सजाया गया है।

राष्ट्रपति द्वारा हाल के सालों में यह दक्षिण का सबसे छोटा निवास है। कोविंद के राष्ट्रपति पद संभालने के बाद यह उनका पहला दक्षिण प्रवास है।

हर साल राष्ट्रपति दक्षिण भारत में 10-15 दिन ठहरने के लिए जाते हैं।

कोविद रविवार को राजभवन में आयोजित रात्रिभोज में हिस्सा लेंगे।

चार दिन ठहरने के बाद वह 28 दिसंबर को अमरावती के लिए रवाना होंगे।

पुलिस ने राष्ट्रपति निलयम, राजभवन व शहर के दूसरे मार्गो पर कड़े यातायात नियम लागू किए हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close