खेल
एक साल में 100 गोल दागने वाला ईपीएल क्लब बना मैनचेस्टर सिटी
मैनचेस्टर, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| मैनचेस्टर सिटी एक साल में 100 गोल दागने वाला 1982 के बाद का पहला इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब बन गया है।
इस उपलब्धि को 1982 के बाद से पहली बार किसी ईपीएल क्लब ने हासिल किया है। 1982 में लीवरपूल ने इस उपलब्धि को अपने नाम किया था।
ईपीएल के 19वें दौर में शनिवार को बोर्नमाउथ के साथ खेले गए मैच में सर्गियो अगुएरो, रहीम स्टर्लिग और डानिलो की ओर से किए गए गोलों के साथ सिटी ने एक साल में 100 गोल पूरे किए।
इस मैच में जीत के साथ पेप गार्डियोला की टीम ने ईपीएल में अपनी लगातार 17वीं जीत हासिल की।
लीवरपूल ने 1982 में एक साल में 106 गोल दागे थे।