बोटाफोगो ने पूर्व स्ट्राइकर को कोच नियुक्त किया
रियो डी जनेरियो, 24 दिसम्बर (आईएएनएस)| ब्राजील के क्लब बोटाफोगो ने अपने पूर्व स्ट्राइकर फेलिपे कोनसेइकाओ को अपने नए मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है।
फेलिपे को 2018 सीजन के अंत तक के लिए क्लब का कोच नियुक्त किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जाएर वेंतुरा के क्लब से हटने के केवल एक घंटे के भीतर इसकी घोषणा की गई है।
ऐसा कहा जा रहा है कि आगामी दिनों में वेंतुरा को बोटाफोगो के चिर प्रतिद्वंद्वी क्लब सांतोस के कोच के रूप में नियुक्त किया जा सकता है।
पिछले दो सीजन से फेलिपे ब्राजीलियाई क्लब बोटाफोगो के कोचिंग स्टॉफ में काम कर रहे थे। उन्हें अब पहली बार टीम के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।
बोटाफोगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक बयान में 38 वर्षीय फेलिपे ने कहा, मैं अपने कोचिंग करियर की शुरुआत इससे बेहतर स्थान से नहीं कर सकता था।
फेलिपे ने कहा, मैं खुश हूं और अपने काम के प्रति ईमानदार और प्रेरित हूं। मेरा लक्ष्य युवा अकादमी का सही इस्तेमाल करना है। हम अपने युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का हर मौका देंगे।