Uncategorized

शेयर बाजार : वायदा-विकल्प, वैश्विक संकेतक तय करेंगे चाल

मुंबई, 24 दिसंबर (आईएएनएस)| अगले सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव का रुख बना रह सकता है, क्योंकि निवेशक दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 के वायदा और विकल्प खंड में अपनी स्थिति तय करेंगे। जबकि दिसंबर की डेरिवेटिव निविदा की समाप्ति गुरुवार को हो रही है। इसके अलावा बाजार की चाल घरेलू और वैश्विक व्यापक आर्थिक आंकड़े, वैश्विक बाजारों के प्रदर्शन, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) और घरेलू संस्थापक निवेशकों (डीआईआई) द्वारा किए गए निवेश, डॉलर के खिलाफ रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतों का प्रदर्शन के आधार पर तय होंगे।

सोमवार को क्रिसमस के उपलक्ष्य में शेयर बाजार बंद रहेंगे। क्राफ्ट पेपर निर्माता एसट्रॉन पेपरएंड बोर्ड अगले हफ्ते शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। कंपनी का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 243.29 गुना ओवरसब्सक्राइव हुआ है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइस बैंड 45 से 50 रुपये प्रति शेयर तय किया था।

व्यापक आर्थिक आंकड़ों में देश के अवसंरचना ढांचा का नवंबर का आंकड़ा शुक्रवार को जारी किया जाएगा। साल-दर-साल आधार पर अक्टूबर में देश के अवसंरचना ढांचे में 4.7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई थी।

संसद के शीतकालीन सत्र पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। वर्तमान सत्र में सरकार के एजेंडे में कई महत्वपूर्ण विधेयक हैं। वित्तीय समाधान और जमा बीमा विधेयक 2017 को इसी सत्र में रखा जाएगा। इस विधेयक का उद्देश्य वित्तीय संस्थाओं जैसे बैंकों और एनबीएससी को विफल होने से बचाना है। शीतकालीन सत्र 5 जनवरी को समाप्त होगा।

वैश्विक मोर्चे पर, बैंक ऑफ जापान (बीओजे) अपनी मौद्रिक समीक्षा बैठक के मिनट्स सोमवार (25 दिसंबर) को जारी करेगी। अमेरिका का 22 दिसंबर को खत्म हो रहे सप्ताह का शुरुआती बेरोजगारी आंकड़ा गुरुवार (28 दिसंबर) को जारी किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close