नडाल ने अबू धाबी मुबाडाला चैम्पियनशिप से नाम वापस लिया
मेड्रिड, 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी राफेल नडाल मुबाडाला वल्र्ड टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे। इस टूर्नामेंट के 10वें संस्करण का आगाज 28 दिसंबर से हो रहा है।
टूर्नामेंट के आयोजकों ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नडाल के स्थान पर उनके हमवतन रोबेटरे बाउतिस्ता अगुट इस टूर्नामेंट में उतरेंगे।
टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा, मैं इस बात के लिए माफी मांगता हूं और काफी निराश हूं कि इस साल मैं इस मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैम्पियनशिप टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सकूंगा।
उन्होंने कहा, 2017 काफी मुश्किल रहा, लेकिन मुझे अपने अगले कैलेंडर को अलग तरीके से तैयार करने की जरूरत है।
नडाल से पहले, स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका और कनाडा के मिलोस राउोनिक ने पहले ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। इन दोनों के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन और रूस के आंद्रे रुबलेव टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं।