गौरव गिल ने जीता अरुणाचल रैली का खिताब
जिरो (अरुणाचल प्रदेश), 23 दिसम्बर (आईएएनएस)| टीम महिंद्रा एडवेंचर के गौरव गिल ने अपने पांचवें एमआरएफ एमएससीआई इंडियन नेशनल रैली चैम्पियनशिप के खिताब की तरफ एक और कदम बढ़ा लिया है। उन्होंने रविवार को रैली ऑफ अरुणाचल का खिताब जीत कर इस तरफ अपने कदम बढ़ा दिए हैं। उनके सह-चालक और तीन बार एपीआरसी चैम्पियन मुसा शेरिफ भी बेहतरीन फॉर्म में दिखे। उन्होंने शनिवार को चार में से दो स्टेज अपने नाम की।
गौरव ने कहा, इतने सालों में आईएनआरसी में मैंने जितनी स्टेज देखी थीं उनमें से यह काफी तेज और तकनीकि रूप से मुश्किल थीं। हमारे पास शानदार कार, बेहतरीन सेटअप और टायर थे। इस जीत से हम काफी खुश हैं।
डीन मास्केरनस ने आईएनआरसी-3 में ओवर ऑल केटेगरी में अपना दूसरा स्थान कायम रखा है। उन्होंने चार राउंड में लगातार चार जीत हासिल की हैं।
गिल की टीम के साथी अमृतजीत घोष और अश्विन नाइक ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यह दोनों डीन से 11.8 सेकेंड पीछे और गिल से 43.2 सेकेंड पीछे रहे। गिल ने छह स्टेज में 58:50.4 मिनट का समय लिया।
आईएनआरसी-2 डिविजन का खिताब युनूस इल्लयास और हरीश कुमार के हिस्से आया। उन्होंने राहुल कंथराज और विवेक वाई भट्ट को पीछे छोड़ा।
मौजूदा विजेता करण काडुर और प्रबल दावेदार अर्जुन राव की कार रास्ते में रुक गई जिसके कारण रास्ता ब्लॉक हो गया। इसके कारण आयोजकों को वो स्टेज रद्द करनी पड़ी। दोनों ने रैली से अपना नाम वापस ले लिया।
चार ड्ऱाइवर उनसे आगे थे उन्होंने स्टेज खत्म की वहीं जो उनसे पीछे थे उन्हें 14 सेकेंड का टाइम दिया गया। राहुल कांथ राज सिर्फ 14:19.3 मिनट में दूरी तय कर पाए जिससे उन्हें फाइनल में नुकसान हुआ। हालांकि उन्हें दूसरा (ओवरऑल पांचवां) स्थान मिला।
गिल ने पहली तीन स्टेज में 50 सेकेंड की बढ़त ले ली थी। चौथे राउंड में वह थोड़ा ढीले पड़ गए जिसके कारण डीन और अमृतजीत को थोड़ा मौका मिला, लेकिन इसके बाद गिल ने वापसी की और दोनों को पीछे छोड़ा।