चारा घोटाला : सीबीआई कोर्ट में लालू दोषी करार, 3 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा
रांची। बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इसके साथ ही आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को अब जेल की हवा खानी पड़ेगी। इस बीच इसी मामले में आरोपित जगन्नाथ मिश्रा को रिहा कर दिया गया है। दोषी करार होने के बाद अब लालू यादव को नया साल जेल में मनाना पड़ेगा।
लालू यादव कोर्ट में मौजूद थे, जबकि उनके समर्थकों का लम्बा जमावड़ा कोर्ट के बाहर लगा था। उनके समर्थक लगातार फैसलों को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। चारा घोटाला मामले में रांची सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुना दिया है और लालू यादव दोषी करार दिए गए हैं। तीन जनवरी को उन्हें सजा सुनाई जाएगी।
चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में शनिवार को रांची की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत फैसला सुनाया है। इस मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र भी आरोपी थे।
राजद अध्यक्ष पर अदालत के फैसला आने से पहले पटना स्थित लालू के आवास के बाहर सन्नाटा पसरा है, वहीं पूजा-अर्चना का दौर भी जारी है। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने फैसले से पहले आवास में बने साईं मंदिर में पूजा अर्चना की। राजद के एक नेता ने बताया कि तेजप्रताप ने इससे पहले साई मंदिर पहुंचकर ईश्वर से अपने पिता के लिए दुआ मांगी।
लालू आवास के बाहर हालांकि दो-चार सुरक्षाकर्मिययों को छोडक़र सन्नाटा पसरा हुआ है। आमतौर पर सुबह से ही लालू आवास के बाहर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी जाती थी।
गौरतलब है कि 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले मामले में रांची स्थित सीबीआई की विशेष अदालत शनिवार को फैसला सुनाएगी। इस पर अंतिम बहस 13 दिसंबर को पूरी कर ली गई थी। राजद प्रमुख लालू प्रसाद एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र सहित कई नेताओं एवं अधिकारी इस मामले में आरोपी हैं।