प्रीमियर लीग : आर्सेनल, लीवरपूल का मैच 3-3 से ड्रॉ
लंदन, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 19वें दौर में लीवरपूल और आर्सेनल के बीच खेला गया मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार रात रॉबटरे फिर्मिनो की ओर से किए गए गोल के दम पर लीवरपूल ने आर्सेनल को ड्रॉ पर रोका।
इस मैच में लीवरपूल ने अच्छी शुरुआत की। 26वें मिनट में कोटिन्हो ने गोल कर टीम का खाता खोला। लीवरपूल ने पहले हॉफ का समापन 1-0 से बढ़त के साथ किया।
इसके बाद, दूसरे हाफ में मोहम्मद सलाह ने 52वें मिनट में दूसरा गोल दागकर लीवरपूल को 2-0 की बढ़त दी। यहां पर आर्सेनल ने अपने खेल में सुधार किया और लीवरपूल के डिफेंस को भेदते हुए तीन गोल किए।
आर्सेनल के लिए ये तीन गोल 53वें मिनट में एलेक्सिस सांचेज, 56वें मिनट में ग्रेनिट शाका और 58वें मिनट में मेसुट ओजिल ने किए। इसके दम पर क्लब ने लीवरपूल के खिलाफ 3-2 की बढ़त हासिल कर ली।
हार से बचने के लिए लीवरपूल ने गोल दागने का हर भरसक प्रयास किया और उसे 71वें मिनट में इसका अवसर भी प्राप्त हुआ। इस अवसर को पाने वाले फिर्मिनो ने बिना कोई गलती किए फुटबाल को आर्सेनल के गोल पोस्ट तक पहुंचाया और स्कोर 3-3 से बराबर कर क्लब को हार से बचा लिया। इसके साथ ही यह मैच 3-3 से ड्रॉ हो गया।