अन्तर्राष्ट्रीय
मेलबर्न कार हमले के आरोपी पर हत्या के प्रयास के मामले दर्ज
मेलबर्न, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में कार हमले के आरोपी शख्स पर शनिवार को हत्या के प्रयास के 18 मामले दर्ज किए हैं। बीबीसी के अनुसार, पूर्व अफगान शरणार्थी सईद नूरी (32) को शनिवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।
सईद पर किसी के जीवन को खतरे में डालने का भी मामला दर्ज किया गया है।
फ्लिंडर्स स्ट्रीट पर गुरुवार को हुई घटना के बाद एक दर्जन से ज्यादा घायल हुए लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।
इसमें घटना में घायल तीन की हालत है। घायलों में नौ विदेशी नागरिक हैं, जो दक्षिण कोरिया, आयरलैंड, वेनेजुएला, चीन, भारत और इटली के हैं।
बीबीसी ने मेलबर्न पुलिस के हवाले से बताया कि संदिग्ध से पूछताछ की गई और शुक्रवार को अस्पताल से रिहा होने के बाद उस पर आरोप तय किए गए।
शहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।