Uncategorized
एयर डेक्कन की पहली उड़ान मुंबई से जलगांव के बीच
मुंबई, 23 दिसंबर (आईएएनएस)| देश की पहली किफायती विमानन कंपनी एयर डेक्कन ‘उड़ान’ योजना के तहत शनिवार से परिचालन शुरू कर रही है। एयर डेक्कन क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ के तहत लगभग एक दशक बाद एयर डेक्कन उत्तरी महाराष्ट्र के मुंबई को जलगांव से जोड़ रही है।
विमानन कंपनी के संस्थापक कैप्टन जी.आर.गोपीनाथ ने आईएएनएस को बताया, हमें नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से अनुमति मिल गई है और हम मुंबई से जलगांव तक शनिवार से परिचालन शुरू करेंगे।
एयर डेक्कन के अधिकारी ने कहा कि विमानन कंपनी की पहली उड़ान शनिवार को दोपहर 12 बजे मुंबई से जलगांव के लिए उड़ान भरेगी।
तय निमयों के मुताबिक, शनिवार को शाम 6.20 बजे नासिक से पुणे भी एक विमान जाएगा।
क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान के तहत सरकार का उद्देश्य वायु यात्रा को अधिक किफायती बनाना है।