राष्ट्रीय

पंजाब के मुख्यमंत्री ने पटना साहिब में मत्था टेका, नीतीश से मिले

पटना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शुक्रवार को पटना पहुंचे और पटना साहिब पहुंचकर श्रीहरमंदिर जी में मत्था टेका। इसके बाद वह मुख्यमंत्री आवास भी गए और बिहार में अपने समकक्ष नीतीश कुमार से मुलाकात की।

350वें प्रकाश पर्व के समापन समारोह पर आयोजित ‘शुकाराना समारोह’ में भाग लेने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भी पटना पहुंचे। गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद वह श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बनाई गई टेंट सिटी पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में सिख श्रद्धालु ठहरे हुए हैं।

समापन समारोह का यह कार्यक्रम 22 से 25 दिसंबर तक चलेगा। इस समारोह को लेकर पटना साहिब स्थित गुरुद्वारे को रंगीन रोशनी से नहाया हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश के दिशा निर्देश के मुताबिक शुकराना समारोह की तैयारी की गई है।

यहां के मुख्यमंत्री आवास में अमरिंदर ने नीतीश से मुलाकात की। नीतीश ने फूलों का गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया।

मुलाकात के क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री ने नीतीश को 350वें प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के भव्य आयोजन के लिए हुई तैयारियों के लिए धन्यवाद दिया। नीतीश ने अमरिंदर को प्रतीक चिह्न् एवं अंगवस्त्र भेंट किया।

इस मौके पर पंजाब के विधायक राणा गुरमित सिंह शोडी, पंजाब के पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों, पंजाब के मुख्यमंत्री के सलाहकार बी.आई.एस चहल, पंजाब सरकार के उद्योग निदेशक डी़ पी़ एस़ खरबंदा और पंजाब के मुख्यमंत्री के नाती निर्वाण भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की जन्मस्थली पटना साहिब में पिछले साल 350वें प्रकाश पर्व का उद्घाटन समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया था। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भाग लिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close