लालू ने कहा, 2G स्कैम जैसा साबित होगा चारा घोटाला
पटना। करोड़ों के चारा घोटाले के एक और मामले में रांची की सीबीआई कोर्ट से फैसला आने से पहले राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि कोर्ट से इंसाफ होगा।
लालू ने कहा कि शनिवार को चारा घोटाले के एक मामले में फैसला आना है, मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से 2जी घोटाले में साबित हो गया है कि कोई घोटाला हुआ ही नहीं, उसी तरीके से चारा घोटाले का भी मामला है।
राजद प्रमुख ने कहा कि भाजपाइयों ने जानबूझकर इस केस में फंसाया है, लेकिन हम लोग डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि जब ये लोग मेरी लोकप्रियता को बीजेपी वाले कम नहीं कर पाए तो मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने की साजिश रची। इस साजिश में नीतीश कुमार भी शामिल हैं। लालू ने कहा जनता सब जानती है कि ये लोग सिर्फ हमें और हमारे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। कल जब फैसला आयेगा तो दूध का दूध और पानी का पानी सब साफ हो जायेगा।