कैटेलोनिया चुनाव में स्पेन सरकार को झटका, अलगाववादियों की पार्टी को बहुमत
बार्सिलोना, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| कैटेलोनिया के मध्यावधि चुनाव में अलगाववादी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है, जिससे स्पेन सरकार को करारा झटका लगा है।
बीबीसी के मुताबिक, हालांकि, सिटीजन्स पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पहले सरकार बनाने का मौका किसे मिलेगा।
गौरतलब है कि सिटीजन्स पार्टी स्पेन के साथ रहने की समर्थक है।
स्पेन सरकार ने इससे पहले कैटेलोनिया की आजादी के लिए हुए जनमत संग्रह को अवैध घोषित कर अलगाववादियों की सरकार को निलंबित कर दिया था।
कैटेलोनिया की आजादी की समर्थक टूगेदर फॉर कैटेलोनिया (जेएक्सकैट) पार्टी, रिपबिल्कन लेफ्ट ऑफ कैटेलोनिया (ईआरसी) और पॉपुलर यूनिटी (सीयूपी) ने कुल 70 सीटें जीती हैं, जिससे उन्हें बहुमत मिल गया है।
अलगाववादी पार्टियों के धड़े में ही कैटेलोनिया के अपदस्थ राष्ट्रपति कार्लेस पुइडेमोंट की जेएक्सकैट पार्टी ईआरसी से थोड़ा आगे है।
पुइगडेमोंट ने ब्रसेल्स में कहा कि कैटेलन रिपब्लिकन ने चुनाव जीत लिया है और स्पेन सरकार की हार हुई है।