बायर्न के साथ कोमान के करार में विस्तार
बर्लिन, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| बायर्न म्यूनिख ने अपने फ्रांसीसी खिलाड़ी किंग्स्ले कोमान के साथ करार बढ़ा लिया है। बायर्न ने अपने आधिकारिक पेज पर जारी बयान में इसकी घोषणा की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्रांस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी के साथ क्लब ने अपना करार 2023 तक बढ़ा लिया है। इसके तहत कोमान अगले तीन साल तक क्लब में बने रहेंगे।
कोमान का बायर्न के साथ वर्तमान का करार 2020 तक है। हालांकि, करार में विस्तार के बारे में कोमान ने कहा, मैं काफी खुश और संतुष्ठ हूं कि मैं अब लंबे समय तक क्लब के लिए खेल सकता हूं। मुझे बायर्न में काफी सहज महसूस होता है।
फ्रांस के 21 वर्षीय खिलाड़ी कोमान 2015 में जुवेंतस से निकलकर बायर्न क्लब में शामिल हुए थे। उन्होंने 57 मैचों में क्लब के लिए आठ गोल दागे और स्वयं को टीम के मुख्य खिलाड़ियों में शुमार किया।
वर्तमान में जर्मन लीग की अंक-तालिका में बायर्न शीर्ष पर काबिज है। वह दूसरे स्थान पर काबिज शाल्के से 11 अंक आगे है।