डोपिंग प्रतिबंध से आजादी के लिए संघर्ष जारी रखेंगे गुएरेरो
रियो डी जनेरियो, 22 दिसंबर (आईएएनएस)| पेरू फुटबाल टीम के कप्तान पाओलो गुएरेरो खेल पंचाट न्यायालय में डोपिंग प्रतिबंध के खिलाफ अपील करने की पुष्टि की है। गुएरेरो पूर्ण रूप से इस डोपिंग प्रतिबंध से निजाद पाना चाहते हैं और इसलिए, उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फीफा की अपील समिति ने गुएरेरो पर लगे एक साल के डोपिंग प्रतिबंध की अवधि को कम कर छह माह कर दिया गया था, लेकिन गुएरेरो इससे संतुष्ट नहीं हैं।
फीफा की अपील समिति के इस फैसले के तहत गुएरेरो अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप में अपनी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं, लेकिन गुएरेरो चाहते हैं कि उन पर से डोपिंग प्रतिबंध पूरी तरह से हट जाए।
पेरू ने 1982 के बाद से पहली बार फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में स्थान हासिल किया है। अगले साल इस टूर्नामेंट का आयोजन रूस में होगा।
फ्लामेंगो का प्रतिनिधित्व करने वाले 33 वर्षीय खिलाड़ी गुएरेरो ने कहा कि वह फीफा अपील समिति के फैसले से खुश नहीं हैं।
गुएरेरो ने कहा, मुझे इस फैसले से राहत नहीं मिली है। मैंने खुद को निर्दोष साबित करने की हर कोशिश की है और इसके बावजूद भी मुझ पर प्रतिबंध लगा हुआ है। मैं अपने आप को निर्दोष साबित कर चुका हूं और तब तक करूंगा, जब तक यह प्रतिबंध पूरी तरह से नहीं हट जाता।