गांधीनगर। गुजरात में नवनिर्वाचित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दल की आज 22 दिसंबर को गांधीनगर में बैठक है। इस बैठक के बाद राज्य के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है। बीजेपी विधायक दल केंद्रीय पर्यवेक्षकों वित्त मंत्री अरुण जेटली और पार्टी महासचिव सरोज पांडे की उपस्थिति में अपने नेता का चुनाव करने के लिए बैठक करेगा।
इस बैठक में प्रदेश बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और सह प्रभारी वी सतीश भी मौजूद रहेंगे। ज्ञात हो कि गुरुवार को में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने इस्तीफा दिया। हालांकि वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम अभी भी इस पद की दौड़ में सबसे आगे है, लेकिन बीजेपी के गढ़ में जिस तरह से कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है उससे जीत का अंतर बहुत कम हुआ है। ऐसे में उनके इस पद के लिए फिर से चुने जाने पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।