इंटरनेट पर तीसरी तिमाही में 33.07 करोड़ डोमेन नाम पंजीकृत
बेंगलुरू, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| डोमेन नाम और इंटरनेट सुरक्षा की प्रमुख वैश्विक कंपनी वेरीसाइन ने गुरुवार को कहा कि साल 2017 की तीसरी तिमाही में सभी शीर्ष स्तरीय डोमेन नाम (टीएलडी) में कुल 33.07 करोड़ डोमेन नाम पंजीकृत किए गए, जबकि इसकी पिछली तिमाही में यह संख्या 12 लाख थी।
कंपनी ने एक बयान में कहा डोमेन नाम पंजीकरण में साल-दर-साल आधार पर 1.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
तीसरी तिमाही के डोमेन नाम आधार में डॉट कॉम और डॉट नेट टीएलडी का हिस्सा करीब 14.58 करोड़ रहा।
कंपनी ने कहा, यह साल दर साल आधार पर 1.2 फीसदी है। 30 सितंबर तक डॉट कॉम डोमेन नाम आधार में कुल 13.08 करोड़ डोमेन नाम पंजीकृत हुए। जबकि इसी अवधि में डॉट नेट डोमेन नाम आधार में कुल 1.5 करोड़ डोमेन नाम पंजीकृत हुए।
साल 2017 की तीसरी तिमाही में 89 लाख नए डॉट कॉम और डॉट नेट डोमेन नाम पंजीकृत किए गए। साल 2016 की तीसरी तिमाही में कुल 83 लाख नए डॉ
कॉम और डॉट नेट डोमेन नाम पंजीकृत किए गए थे।