एटीके स्टार कीन दो सप्ताह के लिए लौटेंगे घर
कोलकाता, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की मौजूदा विजेता एटीके के स्टार खिलाड़ी आयरलैंड निवासी रोबी कीन अगले दो सप्ताह तक टीम के साथ नहीं रहेंगे। एटीके के कोच टेडी शेरिंघम ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।
शेरिंघम ने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब (आरसीजीसी) में खेले जा रहे गोल्फ टूर्नामेंट से इतर संवाददाताओं से कहा, हां, वह कुछ दिनों के लिए घर जा रहे हैं।
हालांकि वह कब स्वदेश लौटेंगे इस बात पर स्थिति शनिवार को दिल्ली डायनामोज के खिलाफ साल्ट लेक स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच के बाद से स्पष्ट होगी। अगर वह इस मैच में खेलते हैं तो इसके बाद अपने घर जाएंगे, अगर नहीं खेलते हैं तो इसका मतलब होगा कि वह स्वदेश के लिए निकल चुके हैं।
इस मैच के बाद एटीके को दिसंबर 31 को एफसी गोवा के खिलाफ मैच खेलना है।
कीन को आईएसएल के इस सीजन में अभी भी गोल का इंतजार है। हालांकि वह चेन्नयन एफसी के खिलाफ मैदान पर उतरे थे और इस मैच में एटीके को मिली 3-2 की जीत में उन्होंने काफी अहम भूमिका निभाई थी।
एटीके इस समय 10 टीमों की तालिका में पांच मैचों में पांच अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।