मेलबर्न : कार ने राहगीरों को टक्कर मारी, 2 गिरफ्तार
कैनबरा, 21 दिसंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलिया के मेलबर्न की प्रसिद्ध फ्लिंडर्स स्ट्रीट स्टेशन के बाहर एक ट्रक ने गुरुवार को करीब दर्जन भर लोगों को टक्कर मार दी, जिसके बाद आतंकवादी हमले की आशंका में अधिकारियों ने आस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर को तुरंत बंद कर दिया। विक्टोरिया पुलिस ने एक बयान में कहा कि एलिजाबेथ और स्वांस्टन स्ट्रीट्स के बीच कई राहगीरों को टक्कर मारने वाले वाहन चालक व उसमें मौजूद दूसरे शख्स को हिरासत में ले लिया गया है।
एंबुलेंस सेवा के कर्मियों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए 13 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जबकि दो लोगों को घटनास्थल पर प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई।
पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने का आग्रह किया है। घटना की जारी तस्वीरों में लोग एक बड़े सफेद वाहन के पास जमीन पर गिरे नजर आ रहे हैं।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने रेडियो स्टेशन ‘3एडब्ल्यू’ को बताया कि वाहन हर किसो को नीचे गिराता जा रहा था और लोग इधर-उधर भाग रहे थे।
पिछले साल जनवरी में मेलबर्न की बुर्के स्ट्रीट पर एक शख्स ने राहगीरों पर कार चढ़ा दी थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी।