Main Slideतकनीकी

इस ऍप से ले वर्चुअल रिएलिटी में पेंटिंग करने का मजा

tilt-brush_572d8209257d0एजेंसी/ वर्चुअल रिएलिटी का इस्तेमाल करके सभी वीडियो और गेम का तो मजा लेते ही है पर अब इसका यूज करके अपनी कलाकारी का भी मजा ले सकते है. VR प्लेयर और HTC Vive को बाजार में पेश कर दिया गया है. एक ऐसी ऍप लॉन्च की गई है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी कलाकारी को नए तरीके से पेश कर सकते है.

इस ऍप का नाम Tilt Brush है. इस ऍप की मदद से यूजर्स वर्चुअल रिएलिटी में पेंट भी कर सकते है. इससे वर्चुअल कैनवस पर भी पेंटिंग की जा सकती है.

इस ऍप को साऊथ अफ्रीका के कुछ कलाकारों ने बहुत अच्छे से इस्तेमाल किया है. उन्होंने इसका यूज करके अपनी कलाकारी को और बढ़िया तरीके से पेश किया है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close