जर्मन क्लब मेंज में हुई उजा की वापसी
बर्लिन, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| जर्मन लीग क्लब मेंज में स्ट्राइकर एंथोनी उजा की वापसी हुई है। क्लब ने अपने आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी। उजा ने मेंज क्लब के साथ 2021 तक का करार किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 27 वर्षीय स्ट्राइकर इस सीजन की दूसरी छमाही में मेंज के अटैक को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
मेंज के खेल निदेशक रुवेन शोएडेर ने कहा, उजा एक एथलीट हैं और एक अच्छे स्ट्राइकर हैं। उन्होंने जर्मन लीग में अपनी क्षमताओं को साबित किया है। हम इस बात से खुश हैं कि उन्होंने मेंज को चुना है।
उजा इस लीग को अच्छे से समझते हैं, क्योंकि उन्होंने मेंज में दो साल बिताए हैं। वह 2013 में इस क्लब में शामिल हुए थे। 2016 में वह इस क्लब से निकलकर लियाओनिंग एफसी क्लब में शामिल हुए।
अपने करार के बारे में उजा ने कहा, मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मैने मेंज में वापसी की है। इस क्लब में मेरी काफी अच्छी यादें हैं। मैं जर्मन लीग में खेलने का इंतजार कर रहा हूं। मैं इस सीजन की दूसरी छमाही में क्लब को उसके लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करना चाहता हूं।
मेंज क्लब वर्तमान में जर्मन लीग अंक तालिका में 15वें स्थान पर है। वह रेलेगेशन जोन से केवल दो स्थान ऊपर है।