अन्तर्राष्ट्रीय
फिलीपींस : नाव हादसे में 4 की मौत
मनीला, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)| फिलीपींस के पूर्वी तट से गुरुवार को 251 यात्रियों को ले जा रही नाव पलटने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, फिलीपींस कोस्ट गार्ड (पीसीजी) ने कहा कि 11 यात्रियों को बचाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि, पीसीजी ने यह नहीं बताया कि कितने लोग लापता हैं।
पीसीजी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी अभियान जारी है।
उन्होंने कहा, तीन बचाव नौकाओं को दुर्घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है, दुर्घटना तट से 8 से 9 मील की दूरी पर हुई है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि नाव रियल टाउन के बंदरगाह क्यूजन से उत्तरपूर्वी भाग के द्वीप पोलिलो के लिए रवाना हुई थी।
अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटे हैं।