Main Slideअन्तर्राष्ट्रीय

25 साल पुराने भ्रूण से शिशु का जन्म, मां ने कही ये बात

दुनिया में वाकई में कुछ लोग ऐसे हैं जो किसी न किसी खास वजह से जाने जाते हैं अब टेनेसी में रहने वाली टीना गिब्सन को ही ले लीजिए। बता दें कि अमेरिका में एक महिला ने 25 साल पुराने एक भ्रूण से एक स्वस्थ शिशु को सफलतापूर्वक जन्म दिया है। यह मानव का सबसे लंबे समय तक सुरक्षित रखा गया भ्रूण था। यूएस नेशनल इम्ब्रायो डोनेशन सेंटर की मेडिकल निदेशक जेफरी कीनन के अनुसार पिछले महीने शिशु का जन्म हुआ, जिसका नाम एम्मा रेन गिब्सन हैं। इससे पहले 20 साल पुराने भ्रूण से बच्चे का जन्म कराया गया था।

पश्चिम टेनेसी की टीना गिब्सन ने फ्रोजेन भ्रूण से 25 नवंबर को 3.08 किलोग्राम के वजन बच्चे को जन्म दिया। बता दें कि जन्म के समय बच्चे की लंबाई 20 इंच थी। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। टीना ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरी उम्र भी 25 साल ही है। मैं और यह भ्रूण दोस्त हो सकते थे। मुझे बस एक बच्चा चाहिए था। मैं वर्ल्ड रिकार्ड बनने या नहीं बनने की परवाह नहीं करती हूं।

वहीं गिब्सन ने बताया कि उसकी शादी सात साल पहले हुई थी। उसके पति सिस्टिक फायब्रोसिस से पीड़ित थे। इसमें पुरुष की प्रजनन क्षमता कम हो जाती है। इस बीच टीना के पिता ने भ्रूण गोद लेकर उससे बच्चा पैदा करने की सलाह दी।

फिर टीना और उसके पति ने अगस्त 2016 में भ्रूण गोद लेने के लिए आवेदन किया। कई जांच के बाद भ्रूण को टीना के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया गया। टीना के अनुसार, प्रत्यारोपण के समय डॉक्टरों ने बताया कि 25 साल पुराने भ्रूण से बच्चा पैदा होने पर यह विश्व रिकॉर्ड हो सकता है। टीना गिब्सन कहती हैं कि हम बस ऊपर वाले के शुक्रगुज़ार हैं और खुद को समृद्ध महसूस कर रहे हैं। एम्मा भगवान की तरफ से सबसे कीमती क्रिसमस गिफ्ट है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close