राष्ट्रीय

रेल डिब्बे में आग लगाने के लिए 4 डेरा समर्थक गिराफ्तार

नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को अगस्त में दुष्कर्म के दो मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद भड़के विरोध प्रदर्शन के दौरान रेल कोच में आग लगाने के लिए चार डेरा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, उनलोगों ने डेरा प्रमुख को दोषी ठहराए जाने के बाद बदला लेने के उद्देश्य से आनंद विहार स्टेशन यार्ड में खाली दो रेल कोचों में आग लगा दिया।

अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर, विजय मलिक, बीर सिंह, कन्हैया लाल और हरजीत सिंह को पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर व लक्ष्मी नगर स्थित उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया, पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि वे डेरा समर्थक हैं और कबूल किया कि उन्होंने 25 अगस्त को दो रेल कोच में आग लगाई थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि रेलवे के अधिकारियों ने उसी दिन घटना के बारे में रपट दर्ज कराई थी। घटनास्थल पर ज्वलनशील पदार्थो के साथ कुछ बोतलें पाई गई थीं, जिससे पता चल रहा था कि इसे कुछ बदमाशों ने अंजाम दिया है।

आरोपियों पर सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान करने के लिए रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close