रखाइन राज्य के विकास के लिए भारत, म्यांमार में समझौता
नई दिल्ली, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| म्यांमार के रखाइन राज्य में हिंसा भड़कने से बड़े स्तर पर रोहिंग्या शरणार्थियों के पलायन के मद्देनजर भारत और म्यांमार ने बुधवार को राज्य के विकास के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। म्यांमार में भारत के राजदूत विक्रम मिस्री ने ट्वीट किया कि भारत की तरफ से विदेश सचिव एस. जयशंकर व म्यांमार के समाज कल्याण मंत्री विन म्यात अये ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।
मिस्री के अनुसार, रखाइन के समाजिक आर्थिक विकास के लिए सरकारों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ है।
जयशंकर ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद म्यांमार की स्टेट काउंसलर आंग सान सू की से नेपेडा में मुलाकात की।
मिस्री ने कहा कि बैठक में सू की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सितंबर में यात्रा के दौरान द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन की प्रतिबद्धताओं को पूरा करने पर चर्चा की गई।