उप्र : हर्ष फायरिंग मामले में 3 के खिलाफ मामला दर्ज
मैनपुरी, 20 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मौनपुरी जिले के भोगांव थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, भोंगाव क्षेत्र के मुहल्ला रसूलाबाद निवासी खालिद की पुत्री की बारात सोमवार रात नगर के ही मुहल्ला पथरिया से आई थी। निकाह के समय अचानक हर्ष फायरिंग होने लगी, जिससे एक गोली दीवार में टकराई, जिसके छर्रो से दीवार के पास खड़ी 10 वर्षीय बालिका गुनाज, बंटी कुरैशी, तौसीद व फैसल घायल हो गए।
उन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, जहां गुनाज व बंटी की हालत गंभीर होने पर उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया था। घटना के कई घंटों बाद भी पुलिस घटना से अनजान बनी रही।
पुलिस कप्तान को घटना की जानकारी होने पर उन्होंने थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद कस्बा इंजार्च कमल सिंह ने मंगलवार देर रात्रि अपनी तरफ से कोतवाली थाना में अभियोग पंजीकृत कराया।
कस्बा इंजार्च कमल सिंह ने बुधवार को बताया, बंटी कुरैशी, अफरोज मंसूरी और आरिफ के मध्य हुई फायरिंग की घटना में चार लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।