Main Slide

पत्नी को टीवी एंकर सुहैब इलियासी ने चाकू घोंपकर मारा था, अब मिली उम्रकैद

 

नई दिल्ली। टेलीविजन की दुनिया में सुहैब इलियासी किसी जमाने में बहुत बड़ा नाम हुआ करता था लेकिन बाद में वह अपराध की दुनिया का नया चेहरा बन गया। सुहैब इलियासी की जिदंगी का फैसला बुधवार को दिल्ली की एक कोर्ट ने कर दिया है। अपराधियों की नींद उड़ाने वाले सुहैब इलियासी पर पत्नी के कत्ल का मुकदमा चल रहा था।

अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोपी सुहैब को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। देश का सबसे लोकप्रिय क्राइम शो इंडियाज मोस्ट वांटेड के एंकर सुहैब इलियासी ने अपनी पत्नी का कत्ल कर दिया और सुसाइड नोट के सहारे शानदार स्क्रिप्ट लिख डाली थी लेकिन कानून की नजरों से बच नहीं सके।

कानून ने अपना काम किया और सजा भी अब मिल गई है। दिल्ली की अदालत से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी वकील ने इस केस में दोषी करार दिए गए सुहैब के लिए फांसी की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत ने उम्रकैद दिया।

इसमें एक बात बेहद रोचक है कि सुहैब इलियासी क्राइम शो की एंकरिंग बहुत शानदार करते थे लेकिन बाद में वह खूद भी क्रिमिनल बन गए। परिवार के वकील ने कहा कि ये गुनाहों पर सीरियल बनाता था। लोग इसको देखते थे, लेकिन इसने उसी से सीख लेकर इस घटना को अंजाम दिया।

इसने हत्या के मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की। ये जघन्य अपराध का मामला है। उससे पहले सुहैब ने कहा, मैं बेकसूर हूं। मैं ऊपरी अदालत में इस आदेश के खिलाफ अपील करुंगा। हाईकोर्ट में सारे सबूत ले कर जाऊंगा। यह केस काफी लम्बा चला।

11 जनवरी 2000 को सुहेब की पत्नी अंजू इलियासी की रहस्यमयी हालत में मौत हो गई थी। इसके बाद पुलिस ने कड़ी जांच की और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मार्च 2000 में सुहैब इलियासी को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पुलिस ने मजबूती से सबूतों को पेश किया। कुल मिलाकर एक बार फिर साबित हुआ कि अपराधी कितनी भी शातिर हो लेकिन एक दिन उसे अपने पापों की सजा कोर्ट जरूर देता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close