राष्ट्रीय

उप्र: बांदा में छेड़छाड़ से पीड़ित छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई

बांदा, 20 दिसम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के गृह जिले बांदा में छेड़छाड़ की शिकार एक नाबालिक छात्रा के आरोपियों के डर से पढ़ाई छोड़ देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। इस छात्रा के साथ कोचिंग कक्षा से लौटते समय एक सप्ताह पूर्व चार शोहदों ने दुष्कर्म की कोशिश की थी और भागने पर बोलेरो से कुचल कर मारने का प्रयास किया था।

मामला पैलानी थाने के सिंधनकलां गांव का है। 11वीं कक्षा की पंद्रह साल की छात्रा के पिता ने बुधवार को बताया कि 11 दिसंबर को उसकी बेटी केन नदी के उस पार से कोचिंग कक्षा पढ़ कर पैदल वापस घर लौट रही थी कि तभी नदी किनारे शराब पी रहे चार युवकों ने उसे पकड़ कर गलत हरकत की। किसी तरह उनसे छूट कर भागी तो युवकों ने उसे बोलेरो जीप से कुचल कर मार डालने की कोशिश की।

घटना के दूसके दिन थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई मगर पुलिस गिरफ्तारी के बजाए आरोपियों के घर चाय-नाश्ता कर वापस लौट जाती थी। उन्होंने बताया कि बेटी घटना के बाद से सदमे है और रात में नींद से जाग कर चिल्लाने लगती है। शोहदों के भय से उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी है।

पुलिस अधीक्षक शालिनी ने कहा कि उनके संज्ञान में मंगलवार को यह मामला आया है। दो सीओ की अगुआई में पुलिस बल गांव भेज कर हकीकत का पता लगवाया है। नामजद चार में से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की लापरवाही की भी जांच चल रही है। किसी भी स्थिति में छात्रा की पढ़ाई बंद नहीं होने पाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close